यूपी में नर्सेज का पदनाम बदला: स्टाफ नर्स को नर्सिंग आफिसर व सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नाम से जाना जाएगा
नर्सों की तरफ से साल 2016 से पदनाम परिवर्तन के लिए चल रहा था संघर्ष
लखनऊ, संवाददाता।
उत्तर प्रदेश में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तैनात स्टाफ नर्स को नर्सिग आफिसर, सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नाम से जाना जाएगा। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी आदेश में नर्सों का पदनाम बदल दिया गया है।
केंद्र सरकार के तहत तैनात नर्सों का पदनाम पहले ही परिवर्तित हो गया था,लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत नर्सों का पदनाम नहीं बदला गया था। लंबे समय से प्रदेश में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तैनात नर्स पदनाम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही थी। वह संघर्ष अब रंग लाया है।
शासन की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में नर्सिंग संवर्ग के पदनाम में संशोधन किया गया है। स्टाफ नर्स के पदनाम को बदल कर अब नर्सिंग अधिकारी कर दिया गया है। वहीं नर्सिंग सिस्टर व नर्सिंग वार्ड मास्टर को सीनियर नर्सिंग अधिकारी बुलाया जायेगा।
नर्सों की तरफ से साल 2016 से पदनाम परिवर्तन के लिए चल रहा था संघर्ष
उत्तर प्रदेश में तैनात नर्सों की तरफ से साल 2016 से पदनाम परिवर्तन के लिए संघर्ष किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि शासन की तरफ से जारी पत्र में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की योग्यता में भी बदलाव हुआ है। भर्ती के लिए बीएससी ऑनर्स के साथ छह महीने का अनुभव होना भी जरूरी है। जबकि जिन्होंने नर्सिंग में डिप्लोमा कर रखा है, उन्हें सरकारी सेवा में जाने के लिए ढाई वर्ष के अनुभव की भी जरूरत होगी।
Related Posts
संविदा पर तैनात नर्सों को भी मिलेगा लाभ, उनका पदनाम भी बदलेगा
