लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की जाएगी नौकरी, अब तैनात होंगे रिटायर सैन्यकर्मी
अक्टूबर से 56 भूतपूर्व सैनिक 24 घंटे करेंगे निगरानी
लखनऊ, संवाददाता।
अब राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में सुरक्षा की कमान गार्डों की जगह रिटायर सैन्यकर्मी संभालेंगे। अक्टूबर से 56 भूतपूर्व सैनिक 24 घंटे निगरानी करेंगे। इनकी ड्यूटी आईसीयू, इमरजेंसी व मुख्य गेट पर लगायी जाएगी।
तर्क यह है कि मौजूदा सुरक्षा गार्डों की मरीज व तीमारदार सुनते नहीं है। उल्टा झड़प व मारपीट पर आमदा हो जाते हैं। इसी के चलते अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। वहीं इस निर्णय से अस्पताल की सुरक्षा में 105 कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी। इसमें 101 सुरक्षाकर्मी, तीन सुपरवाजर व एक गनमैन की तैनाती की गई है।
Related Posts