यूपी की सभी निकायों में चलेगा सफ़ाई का विशेष अभियान- एके शर्मा
महात्मा गांधी के 155 वें जन्मदिवस पर सभी 155 घंटे नॉन-स्टॉप सफाई अभियान चलाकर दी जाएगी बापू को श्रद्धांजलि
लखनऊ, संवाददाता।
उत्तर प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता व साफ़- सफ़ाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता में जनभागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता और सफाई मित्र सुरक्षा के साथ स्वच्छता कार्यक्रम भी मनाया जाएगा। साथ ही महात्मा गांधी के 155 वें जन्मदिवस पर सभी नगरीय निकायों में 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान चलाकर बापू को श्रद्धांजलि दी जायेगी। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 02 नगर निगमों, 05 नगर पालिकाएं व 10 नगर पंचायतों को सम्मानित भी किया जाएगा।
यह जानकारी नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा के दौरान दिए।
कहीं से भी नहीं आनी चाहिए शिकायत
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता संकल्प को पूरा करने के लिए सभी निकाय अधिकारी कमर कस लें। स्वच्छता कार्यों को लेकर कहीं से भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। स्वच्छता में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न आई.ई.सी. गतिविधियां (साइक्लोथॉन, मैराथॉन व प्लॉग रन) संचालित करायी जायें। स्वयं सेवी संस्थाओं, युवा मंडल दल, स्वच्छ सारथी क्लब, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति व अन्य संगठनों का भी स्वच्छता में सहयोग लिया जाए। स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम में समस्त नागरिकों की भागीदारी हेतु स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया जाये।
Related Posts