यूपी में ACF अभियान की शुरूआत, खोजे जाएंगे घर में छुपे हुए TB मरीज, डॉ. A.K. सिंघल ने किया निरीक्षण
राजधानी समेत सभी 75 जनपदों में एसीएफ की शुरूआत
लखनऊ, संवाददाता।
राजधानी समेत प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 20 सितम्बर तक छुपे हुए TB मरीज खोजे जाएंगे। घर में छुपे हुए TB रोगियों को खोजने के लिए लखनऊ में सोमवार को सक्रिय टीबी रोगी खोजी (ACF) अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के पहले दिन एक लाख से अधिक जनसंख्या की TB मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी।
राष्ट्रीय क्षय (TB) उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के तहत चल रहे इस अभियान का जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. A.K. सिंघल ने क्षेत्र में आकस्मिक भ्रमण कर टीमों द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग का निरीक्षण भी किया। उनके साथ सौमित्र मिश्रा, STS अभय चन्द्र मित्रा तथा ACF में लगी टीम और सुपरवाइजर भी थे।
20 सितम्बर तक लखनऊ सहित सभी 75 जनपदों में चलेगा ACF
Related Posts