लखनऊ में बुलडोजर पर चढ़कर महिलाओं ने किया विरोध, बिना नोटिस के मकान ध्वस्त करने पहुंचा था एलडीए का बुलडोजर
महिलाओं से हारा एलडीए, बिना कार्रवाई वापस लौटी टीम
लखनऊ, संवाददाता।
सुल्तानपुर रोड स्थित पहाड़ नगर टिकरिया में बुधवार को एलडीए की बुलडोजर कार्रवाई का जमकर विरोध हुआ। इस दौरान महिलाओं ने बुलडोजर पर चढ़कर टीम का विरोध जताया। बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं के साथ ही पुरुषों ने भी कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। बारिश के दौरान एलडीए और लोगों के बीच घंटों तक हंगामा चलता रहा।
लोगों का कहना था कि एलडीए की टीम बिना किसी नोटिस के मकानों को गिराने पहुंची थी जबकि उनके पास मकानों के जायज कागज हैं। इसी के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और कार्रवाई का जमकर विरोध जताया। अब इस कार्रवाई के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर गुहार लगाएंगे।
निजी डेवलपर ने जमीन बेचकर उस पर बसा दी कॉलोनी
सुल्तानपुर रोड स्थित पहाड़ नगर टिकरिया इलाके में पूर्वांचल सिटी के नाम से निजी डेवलपर द्वारा जमीन का विक्रय कर उस पर कॉलोनी बसाई गई थी। इसके खिलाफ एलडीए के विहित न्यायालय में वाद पारित कर उक्त भूमि को खाली कराने के आदेश जारी किए गए थे।
इसी आदेश के पालन हेतु बुधवार को एलडीए की टीम गोसाईगंज पुलिस और पीएसी के साथ पूर्वांचल सिटी का ध्वस्तीकरण करने पहुंची थी। वहीं, ध्वस्तीकरण की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों के साथ निजी डेवलपर के लोग भी साइट पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर एलडीए की टीम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद एलडीए की टीम बिना कार्रवाई किए ही वहां से वापस लौट गई।
Related Posts