लखनऊ में ‘सुर ताल संगम’ का 13वां वार्षिकोत्सव, अनूप जलोटा बोलें- ’काशी बदली अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है..’
संगीतकार केवल कुमार लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित, सुर ताल संगम के वार्षिकोत्सव में बरसाने वाली राधा...., अभा भजन प्रतियोगिता में नवीन, अंशिका व स्वरित प्रथम
लखनऊ, संवाददाता।
संगीतकार केवल कुमार को लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान ‘भजन सम्राट’ अनूप जलोटा ने गोमतीनगर स्थित संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह में गुरुवार देर शाम सुर ताल संगम संस्था के तेरहवें वार्षिकोत्सव में प्रदान किया।
संगीतकार केवल कुमार को लाइफ टाइम अवार्ड
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इस दौरान कहा ‘धन-दौलत, जमीन आदमी के जाने के साथ ही छूट जाती है पर बड़ी बात ये होगी कि वह अपना ज्ञान नयी पीढ़ी को सौंपकर जाये।’ अपने 60 साल के संगीत के सफर और 71 वर्ष की उम्र का जिक्र करने के साथ संगीतकार केवल कुमार को लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया।
उनकी मौजूदगी में उनके और डॉ. जया श्रीवास्तव के गाये भजन- बरसाने वाली राधा…. की लांचिंग के संग भजनों की रसधारा श्रोताओं को मधुर भक्तिभावों से भर गयी।
अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन…. से श्रोताओं को किया भाव- विभोर
भजन सम्राट ने राम भजन- राम रमैया गाये जा में काशी बदली अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है…. से गाना शुरू किया तो श्रोताओं की फरमाइशों की झड़ी लग गयी।
आगे उन्होंने- ऐसी लागी लगन…. से श्रोताओं को भाव- विभोर किया। उन्होंने यहां प्रतियोगियों और कलाकारों को- देखन में छोटे लगें, घाव करे गम्भीर की संज्ञा देते हुये सम्मानित किया।
प्रतिभाओं को खोजने और नये कलाकारों को मौका देने वाला समर्पित संगीतकर्मी हैं जया
केवल कुमार के लिये उन्होंने कहा कि व्यक्ति ऐसा ही होना चाहिये जो दूसरों को बनाता है। जया श्रीवास्तव को उन्होंने मेहनत कर प्रतिभाओं को खोजने और नये कलाकारों को मौका देने वाला समर्पित संगीतकर्मी बताया।
Related Posts