लखनऊ: CHO ने काली पट्टी बांधकर शुरू किया कार्य बहिष्कार, डिप्टी सीएम का घेरेंगे आवास
एसीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, 28 अगस्त को डिप्टी सीएम के आवास का करेंगे घेराव
लखनऊ, संवाददाता।
प्रदेश भर की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) ने बुधवार से काली पट्टी बांधकर काम का बहिष्कार शुरू कर दिया है। बुधवार को विरोध करते हुए लखनऊ शाखा के पदाधिकारियों ने अपर सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह सभी 28 अगस्त को डिप्टी सीएम आवास का घेराव करेंगे। फिर NHM कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र. से संबद्ध एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर उ.प्र. के तहत प्रदेश भर में CHO ने बुधवार को काला फीता बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर सिटी मजिस्ट्रेट द्वितीय (एसीएम 2) मोहित यादव को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित अपना ज्ञापन दिया।
Related Posts