12 हजार आयुष्मान मंदिर में अब हड़ताल करेंगे CHO, AMS में बदलाव समेत अन्य कई मांगों पर नहीं हो रही सुनवाई
चारबाग एपी सेन रोड स्थित मिशन निदेशक कार्यालय के मुख्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे
लखनऊ, संवाददाता।
NHM के तहत उत्तर प्रदेश के 12 हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत हजारों कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) आज से काम नहीं करेंगे। CHO बुधवार को चारबाग एपी सेन रोड स्थित मिशन निदेशक कार्यालय के मुख्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। CHO अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (AMS) में बदलाव समेत अन्य कई मांग कर रहे हैं।
प्रदेश में CHO का शोषण और अनदेखी का आरोप
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र से संबद्ध एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर उप्र. की प्रेसवार्ता हजरतगंज के कॉफी हाउस में हुई। संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय और CHO एसो. के प्रदेश अध्यक्ष हिमालय कुमार ने कहा कि प्रदेश में CHO का शोषण और अनदेखी की जा रही है। प्रदेश भर के आरोग्य मंदिर में तैनात CHO टेलीकंसल्टेंसी से लेकर दवा वितरण, आयुष्मान कार्ड बनाना आदि प्रमुख काम देखते हैं। साथ ही सारी रिपोर्ट ऑनलाइन CMO व संबंधित स्वास्थ्य अफसरों को भेजते हैं।
CHO की मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर प्रदेश भर के NHM कर्मचारी उनके समर्थन में करेंगे आन्दोलन
Related Posts